Seraikela Kharsawan News : सरायकेला में झारखंड युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया शुरू

झारखंड युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया सोमवार से औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गयी है. मौके पर सरायकेला परिसदन में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक व जिला प्रभारी आजाद सिंह ने चुनावी कैलेंडर जारी कर दिया है.

By AKASH | June 23, 2025 11:22 PM
an image

सरायकेला.

झारखंड युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया सोमवार से औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गयी है. मौके पर सरायकेला परिसदन में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक व जिला प्रभारी आजाद सिंह ने चुनावी कैलेंडर जारी कर दिया है. जिला प्रभारी आज़ाद सिंह ने बताया कि यह चुनावी प्रक्रिया भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर शुरू की गयी है. इसमें 18 से 35 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी के लिए भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की सदस्यता अनिवार्य होगी. आज़ाद ने आगे कहा कि युवा कांग्रेस की सदस्यता केवल स्वतंत्र युवाओं अथवा कांग्रेस संगठन से पूर्व में जुड़े पदाधिकारियों को ही दी जा सकती है. जिला प्रभारी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की सदस्यता आइवाइसी ऐप से सदस्यता शुल्क जमा कर ले सकते हैं. इसके बाद ही इच्छुक युवा चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रखंड कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी व विधानसभा कार्यकारिणी पद के लिए आयोजित किया जाएगा.

27 जून से 3 जुलाई तक चलेगा नामांकन अभियान

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version