चांडिल. चांडिल रेलवे स्टेशन से सटे पितकी गांव (टाटा-पुरुलिया मार्ग) के पास कार व ट्रक की भिड़ंत हो गयी. हादसे में कार चालक संजय मिहिर (38) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कार के परखच्चे उड़ गये. घटना मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह व चांडिल थाना की पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ऑटो से चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक संजय मिहिर ओडिशा के बरगढ़ के बरबली थाना का रहने वाला था. वहीं घायलों में संजीव साहू (38), घायल रोहित मिहिर (45), राजीव महाकुड़ (44) शामिल हैं. रोहित की स्थिति गंभीर है.
संबंधित खबर
और खबरें