Seraikela Kharsawan News : गंदा पानी पीने से तुलिन गांव में फैला डायरिया, 18 बीमार
गांव में खटिया व जमीन पर लेटाकर बीमार का इलाज किया गया
By ATUL PATHAK | July 10, 2025 10:56 PM
चांडिल. चांडिल प्रखंड के दलमा तराई क्षेत्र तुलिन गांव में डायरिया फैल गया है. अबतक 18 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में हैं. वहीं, कुछ लोग निजी स्तर पर अपना इलाज करा रहे हैं. डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को तुलिन गांव में पहुंची. टीम ने शिविर के माध्यम से डायरिया से ग्रसित लोगों का इलाज किया. शिविर में ग्रामीणों को खटिया और जमीन पर लेटाकर इलाज किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुकलाल मांझी (22), सरिता मांझी (18) व उपल बेसरा (8) को सेलाइन व दवा देकर इलाज किया. अन्य ग्रामीणों को दवा, ओआरएस आदि देकर इलाज किया.
पानी उबाल कर पीने की सलाह
डॉ वन बिहारी की टीम ने ग्रामीणों को इलाज कर उनके बीच ओआरएस, दवा का वितरण किया. वहीं डायरिया से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया. ग्रामीणों को बताया गया कि पानी उबाल कर पीयें. अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें. किसी तरह की परेशानी होने पर चिकित्सक की सलाह लें. डॉ वन बिहारी ने बताया कि तीन मरीजों को सेलाइन देकर दवा दी गयी. बाकी लोगों को दवा देकर छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि दूषित पानी का सेवन करने से डायरिया फैला है. इसो लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है