Seraikela-Kharsawan News : छात्रा के साथ ट्यूशन मास्टर ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

राजनगर के राजाबासा उमवि के एक कमरे में ट्यूशन पढ़ाता था ट्यूशन मास्टर

By ANUJ KUMAR | March 22, 2025 12:26 AM
an image

राजनगर. राजनगर थाना क्षेत्र में एक ट्यूशन मास्टर द्वारा 11 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी ट्यूशन मास्टर सुरेश चंद्र मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुरेश चंद्र मुर्मू उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजाबासा में छुट्टी होने के बाद शाम में वहां बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. घटना वाले दिन ट्यूशन मास्टर ने कुछ छात्रों को पहले ही छुट्टी देकर घर भेज दिया. जबकि छात्रा और उसकी छह वर्षीय छोटी बहन को अतिरिक्त क्लास लेने के नाम पर रोक लिया. जब सभी बच्चे घर चले गये, तो मास्टर ने छात्रा को पीछे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद दोनों बहनों को ट्यूशन मास्टर ने धमकी दी कि अगर किसी को घटना की जानकारी दी तो चाकू से मारकर जान ले लेंगे. दो दिन तक छात्रा ने डर से किसी को जानकारी नहीं दी. शुक्रवार को जब मामले की जानकारी माता-पिता को हुई तो तुरंत थाने को सूचना दी गयी. आरोपी ट्यूशन मास्टर सुरेश चंद्र मुर्मू को पुलिस गिरफ्तार कर थाना ले आयी. शुक्रवार को पंसस जीतराय हांसदा ने परिजन समेत बच्ची को लेकर थाना पहुंचे. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. पीड़िता की मां ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि आरोपी ने बेटी के साथ इससे पहले भी कई बार दुष्कर्म किया है. वे हमेशा बच्चियों के साथ गलत हरकत करता था, परंतु डर से कोई कुछ नहीं बताते थे. थाना प्रभारी चंचल कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही आरोपी ट्यूशन मास्टर को हिरासत में ले लिया गया है. पीड़िता के लिखित बयान के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. निजी ट्यूशन टीचर को सरकारी स्कूल के कमरे की चाबी किसने दी इस घटना के बाद शिक्षा विभाग पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है. स्कूल की सारी जबावदेही स्कूल के प्रधानाध्यापक पर होती है. फिर किसके अनुमति से एक निजी मास्टर को ट्यूशन क्लास चलाने के लिए स्कूल के कमरे की चाभी दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version