सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सरायकेला प्रखंड कार्यालय के समीप दो बाइकों में टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार भगत हाइबुरु (25) घायल हो गया. वह बड़ाकांकड़ा गांव रहने वाला है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम (जमशेदपुर) रेफर कर दिया गया. घटना सुबह 10 बजे के आसपास की है. मिली जानकारी के अनुसार, सरायकेला बाजार से लौटने के क्रम में भगत हाइबुरु की विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. हादसे में दूसरे बाइक सवार को भी चोट आयी है. हालांकि, वह घटना के बाद मौके से फरार हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें