खरसावां. कुचाई प्रखंड की छोटासेगोई व अरुवां पंचायत के 22 गांवों में पानी बचाने के लिए लोगों के बीच जागरुकता बढ़ी है. जल छाजन, संरचना संवर्द्धन, आजीविका विस्तार और कृषि वृद्धि के माध्यम से ग्रामीण जीवन स्तर को सशक्त और खुशहाल बनाने की दिशा में सार्थक पहल की गयी है. राजनगर की सहयोगी महिला संस्था ने इन 22 गांवों में जल छाजन और आजीविका योजना से हो रहे परिवर्तन पर एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत किया है.
संबंधित खबर
और खबरें