सरायकेला. सरायकेला शहरी क्षेत्र में 36 घंटे से पेयजल की आपूर्ति ठप रही. इसके कारण लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि पंप हाउस का मोटर खराब है. लगभग 15 हजार आबादी वाले सरायकेला शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन से घरों में पानी की सप्लाई होती है. लोग यही पीने पीते हैं. चूंकि शहरी क्षेत्र में बोरिंग का पानी खारा निकलता है, इसके कारण लोग पाइप लाइन से मिलने वाले पानी को पीने से लेकर खाना बनाने में उपयोग करते हैं. पेयजलापूर्ति बाधित रहने से लोगों को 25 रुपये प्रति जार से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. टाउन में पानी की किल्लत हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें