Seraikela Kharsawan News : सोलर जलमीनारें बेकार, पानी को तरस रहे लोग

खरसावां के सिमला गांव के 180 घरों तक नल से पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सिमला गांव में दो साल पहले तीन सोलर संचालित जलमीनार लगायी गयी थी

By AKASH | July 21, 2025 4:02 AM
feature

खरसावां.

खरसावां के सिमला गांव के 180 घरों तक नल से पानी नहीं पहुंच पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सिमला गांव में दो साल पहले तीन सोलर संचालित जलमीनार लगायी गयी थी. करीब एक साल तक नियमित रूप से पानी मिला. इसके बाद एक-एक कर जलापूर्ति योजनाएं बंद हो गयीं. एक जलापूर्ति योजनाओं में तकनीकी खराबी आने से जलापूर्ति बाधित है. दूसरी जलापूर्ति योजना की जलमीनार के ऊपर लगाये गये सोलर प्लेट उखड़ जाने से जलापूर्ति ठप हो गयी है. जबकि तीसरी जलापूर्ति योजना के प्लास्टिक की टंकी में छेद होने से पानी का भंडारण नहीं हो पा रहा है. सोलर संचालित जलमीनार से घरेलू जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.

चापाकल व कुआं से बुझ रही प्यास

पेयजल समस्या का समाधान हो

सिमला के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पेयजल समस्या के समाधान की मांग की है. सिमला गांव के ग्राम प्रधान प्रवीर सिंहदेव समेत गांव के केतन कैवर्त, गुरुचरण माहली, वीरसिंह जोंको, गांधी महतो, संतोष कैवर्त, विनय महतो, संतोष पुथाल, भीम महतो, उर्द्धव महतो, शकुंतला नायक, सुभाषिनी महतो, झुरी महतो, बिनोदिनी महतो, मीरा नायक ने खराब पड़ी जलमीनारों की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version