रात के 12 बजे शहर में घुसा हाथी, जमकर मचाया उत्पात, शौच करने गये युवक की ऐसे बची जान

Wild Elephant in Seraikela City: सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब आधी रात को करीब 12 बजे एक जंगली हाथी अपने झुंड से बिछड़कर गांव में आ गया. गांव में आने के बाद उसने एक युवक को लात मारी, जिससे वह पानी भरे गड्ढे में जा गिरा. उसके बाद युवक को कुचलने की कोशिश की. इस युवक और उसके दोस्त ने कैसे हाथी से अपनी जान बचायी, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | July 30, 2025 1:23 PM
an image

Wild Elephant in Seraikela City| सरायकेला, धीरज : मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे एक जंगली हाथी सरायकेला शहर में घुस गया. सरायकेला थाना अंतर्गत नातीडीह गांव में इस जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. एक युवक को घायल कर दिया. दूसरे युवक ने भागकर जान बचायी. हाथी ने एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जंगली हाथी की चपेट में आये युवक की पहचान सीदीयू हाईबुरु (18) के रूप में हुई है.

हाथी ने लात मारा तो फिसल कर पानी भरे गड्ढे में गिरा सीदीयू

सीदीयू हाईबुरु कियाड़चालम गांव का निवासी है. वह नातीडीह गांव में अपने मामा के घर रहता है. मंगलवार की रात वह अपने 4 दोस्तों के साथ शौच करने के लिए घर से बाहर गया था. शौच कर जैसे ही उठने लगा, तभी पीछे से हाथी दौड़ते हुए आया और उसे लात से मारकर रगड़ने लगा. इस क्रम में युवक फिसलकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरा.

हाईबुरु की चीख सुनकर पीछे हटा हाथी, चंदन भी भागा

हाथी ने जैसे ही उसे पैरों तले दबाने की कोशिश की, युवक दूसरी तरफ मुड़ गया. उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. वह जैसे ही चिल्लाया, हाथी पीछे हट गया. अब इस हाथी ने युवक के उसके दोस्त चंदन मुंडरी को अपनी चपेट में लेने के लिए बढ़ा, लेकिन चंदन भी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागने में सफल रहा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ग्रामीणों ने घायल युवक को पानी से बाहर निकाला

इसी दौरान हाथी भी वहां से भाग गया. थोड़ी देर बाद ग्रामीण वहां एकत्र हुए और घायल युवक को पानी से बाहर निकाला और उपचार के लिए सदर अस्पताल सरायकेला लेकर आये, जहां उसका उपचार चल रहा है.

रात को हाथी पहुंचा सरायकेला नगर

मंगलवार की रात करीब 12 बजे जंगली हाथी सरायकेला शहरी क्षेत्र पहुंचा, जहां हाटसाई स्थित एक महिला पुलिसकर्मी के घर के बाहर घड़ी उनकी कार को खींचकर सड़क पर लाया और उसे क्षतिग्रस्त करने लगा. हाथी ने कार को खड़ी करने के लिए घर के बाहर बनाये गये शेड को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. कार को तोड़ने के क्रम में उसकी सायरन की आवाज सुनकर घर वाले बाहर निकले और हाथी को देखा. इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी.

रात भर हाथी को भगाने में लगी रही वन विभाग और पुलिस की टीम

घटना की सूचना पाकर टीम ने वहां पहुंचकर हाथी को बाहर निकाला. इस बीच, नगर में हाथी के घुसने की सूचना शहर में फैल गयी और लोग डर गये. रात भर वन विभाग की टीम और सरायकेला पुलिस के जवान नगर वासियों की सहायता से हाथी को नगर से बाहर निकालने में जुटे रहे. इसके बाद रात में ही हाथी नगर परिषद क्षेत्र के गुटूसाई होते हुए मानिक बाजार गांव की तरफ निकल गया.

इसे भी पढ़ें

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड आगमन से पहले धनबाद में आइजी ने की सुरक्षा की समीक्षा

IMD Alert: झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

जेपीएससी में झंडा गाड़ने वाले तमाड़ के विष्णु मुंडा के स्वागत में बजे ढोल-नगाड़े

World Tribal Day 2025: 3 दिवसीय आदिवासी महोत्सव 9 अगस्त से, जागरूकता रथ रवाना

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version