2009 में रांची से लिया सांप पकड़ने का प्रशिक्षण
वन्य जीव प्राणियों की रक्षा का संकल्प ले चुके स्नेक कैचर राजा बारीक ने वर्ष 2009 में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद रांची के किसी संस्थान से वन्य जीव प्राणियों का रेस्क्यू करने का विधिवत प्रशिक्षण लिया. छह माह के प्रशिक्षण के बाद राजा बारीक अपने जिला वापस लौटे और उसके बाद से उन्होंने अपना रेस्क्यू का अभियान शुरू किया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
अब तक 13 हजार से अधिक सांपों का कर चुके हैं रेस्क्यू
स्नेक कैचर राजा बारीक वर्ष 2009 के बाद से अब तक करीब 13 हजार से अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. इनमें विषैले और बिना विष वाले दोनों प्रकार के सांप शामिल हैं. प्रशिक्षण लेने के बाद राजा बारीक निस्वार्थ भाव से बिना किसी से कोई शुल्क लिए सांप और अन्य वन्य जीवों का रेस्क्यू करते हैं. वर्ष 2023 में वे सरायकेला वन प्रमंडल के साथ जुड़े. इसके बाद उन्होंने आधिकारिक रूप से सांप का रेस्क्यू किया.
सरायकेला-खरसावां जिले में 10 प्रजाति के सांप
स्नेक कैचर राजा बारीक ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले में 10 प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. इनमें तीन प्रजाति विषैले और बाकी के 7 प्रजाति बिना विष वाले सांप हैं. जिले में पाए जाने वाले विषैले सांपों में कोबरा, कॉमन करैत और बैंडेड करैत शामिल हैं, जबकि बिना विष वाले सांपों में अजगर, रैट स्नेक (धामन), वाटर स्नेक (ढोंड़), हरहरा, दूध बोड़ा, वुल्फ स्नेक और वन सुंदरी है. उन्होंने बताया की वन सुंदरी बहुत ही दुर्लभ प्रजाति का सांप है जो कभी-कभी ही नजर आता है.
इसे भी पढ़ें
Ranchi Crime News: नामकुम पावर ग्रिड में हुई लाखों की डकैती, कर्मियों को बंधक बना दो दर्जन अपराधियों ने लूटा तांबा
बोकारो मुठभेड़: 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी सहित दो नक्सली ढेर, कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद
पहली मूसलाधार बारिश में डूबी बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की पटरी, रेल परिचालन ठप, श्रद्धालुओं को हुई परेशानी