डेढ़ लाख के ऋण से शुरू किया बेकरी फॉर्म, अब रोजाना कमा रही हजार रुपये
दारू से दूरी, बेकरी से सम्मान: जलडेगा की पूनम बनीं महिलाओं के लिए मिसाल
By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2025 10:44 PM
सिमडेगा. सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड के बराइबेड़ा गांव की पूनम देवी की कहानी आज महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है. एक समय था जब वह आर्थिक तंगी के कारण हड़िया दारू बेचने को मजबूर थीं, लेकिन आज वह केक वाली दीदी के नाम से मशहूर हैं. पूनम ने अपनी मेहनत और लगन से बेकरी व्यवसाय खड़ा कर न सिर्फ खुद को सशक्त बनाया, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी एक नयी राह दिखायी.
महिला समूह से मिली नयी राह
इंटर तक पढ़ी-लिखी पूनम ने पहले जलडेगा के सरस्वती कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर से कंप्यूटर शिक्षा पूरी की. इसके बाद वे शिव आजीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं. समूह ने उन्हें डेढ़ लाख रुपये का ऋण दिया, जिससे उन्होंने पंजाब से बेकरी की मशीनें खरीद कर गांव में ही बेकरी फॉर्म शुरू किया.
लीड्स संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी हैं सक्रिय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .