सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में आपसी समझौते के आधार पर कुल 29 मामले निष्पादित किये गये. लोक अदालत में कुल 33 मामले रखे गये थे, जिसमें 29 मामलों का निष्पादन करते हुए 67 हजार रुपये पर समझौता किया गया. निष्पादित मामलों में बैंक ऋण, सुलह योग्य आपराधिक मामले और बिजली संबंधी मामले शामिल हैं. लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल पांच बेचों का गठन किया गया था. इसमें विभिन्न न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं को प्रतिनियुक्त किया गया था. पहले बेंच में एडीजे नरंजन सिंह, डिप्टी एलएडीसीएस ब्रिखभान अग्रवाल, अधिवक्ता कैलाश प्रसाद, दूसरे बेंच में सीजेएम निताशा बारला, अधिवक्ता रामप्रीत प्रसाद, लुदाम बाहा सांगा, तीसरे बेंच में एसडीजेएम सुमी बीना होरो, अधिवक्ता अनूपा खलखो, चौथे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा, अधिवक्ता सुरेश प्रसाद और पांचवें बेंच में सदस्य स्थायी लोक अदालत लक्ष्मीकांत प्रसाद, प्रिय रंजन कुमार आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें