जनता दरबार में 30 लोगों ने रखीं अपनी समस्याएं

जनता दरबार में 30 लोगों ने रखीं अपनी समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2025 10:41 PM
an image

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह ने समाहरणालय भवन में जनता दरबार लगाया. इसमें जिले के शहरी व सुदूरवर्ती इलाकों से बड़ी संख्या में ग्रामीण व नागरिक पहुंच अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं. उपायुक्त ने सभी समस्याओं को सुन संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये. जनता दरबार में विभिन्न विषयों से जुड़ी शिकायतें व सुझाव सामने आये. आंगनबाड़ी सेविका ने मानदेय कटौती व आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका-सहायिका चयन में गड़बड़ी की शिकायत की. ग्रामीणों ने भूमि की अवैध रजिस्ट्री को रद्द करने, अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त जारी करने, धोखाधड़ी से पैसा लेने के खिलाफ कार्रवाई, ब्लैक टॉप पथ का निर्माण, जमीन का पोजीशन दिलाने, अवरुद्ध सड़क को खोलने व पूर्ण आवागमन बहाल करने की मांग रखी. इसके अलावा सूखे पेड़ की कटाई, आवास योजना का लाभ, जमीन बिक्री में धोखाधड़ी, अनुकंपा पर नियुक्ति, बिजली प्रमाण पत्र जारी करने, अंत्योदय राशन कार्ड बनवाने, लाल राशन कार्ड को पीला राशन कार्ड में बदलने, मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने, धूमकुडिया भवन निर्माण के लिए कार्य आदेश जारी करने, अपूर्ण पीसीसी पथ का निर्माण और जमीन विवादों के समाधान संबंधी आवेदन भी आये. जनता दरबार में कुल 30 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं. मौके पर अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, डीसीएलआर अरुणा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version