सिमडेगा. जिले में अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता व छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में पिछले सप्ताह 10 से 16 जुलाई तक थाना प्रभारी के नेतृत्व छापामारी अभियान चलाया गया, जिसमें 640 किलो जावा महुआ तथा 17 लीटर शराब को जब्त कर नष्ट किया गया. छापामारी में मुख्य रूप से ठेठईटांगर के पंडीरीपानी, जोराम कुम्हारटोली, कोरोमियां, जलडेगा के कारीमाटी बस्तीटोली, कोलमडेगा, जलडेगा खड़ियाटोली, तेलीटोली, जामटोली, बलडेगा, कारीमाटी सवागटोली, महाबुआंग के कटिका पहानटोली, केरसई के घाघरीडीपा, रूसू, गटीकच्छार, किनकेल, गोरारजोर, पाकरटांड़ के ढावठाटोली, रेंगारीह के कोनबेगी चिडराटोली, मुफस्सिल थाना के बानाबीरा बाजारटोली, सेवई बाजारटांड़, बांसजोर के बरडेगा, गिरदा ओपी के कोहिपाट, हुरदा व मरानी में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 640 किलोग्राम जावा महुआ तथा 17 लीटर अवैध देसी शराब जब्त कर नष्ट किया गया. अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग होनेवाली भट्ठी व सामानों को भी नष्ट किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें