84 युवक-युवतियों का हुआ दृढ़ीकरण संस्कार

जीइएल चर्च बानो में दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | April 29, 2025 9:52 PM
an image

बानो. जीइएल चर्च बानो में दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 84 युवक-युवतियों का दृढ़िकरण संस्कार ग्रहण कराया गया. जिसमें 44 युवती व 40 युवक शामिल हैं. पादरी उम्बलन तोपनो ने धर्मविधि संपन्न कराया. पादरी उम्बलन तोपनो ने अभिलाषियों को संबोधित करते हुए कहा कि दृढ़िकरण लेने वाले युवक युवती प्रभु यीशु के सानिध्य पाते हैं तथा कलीसिया में शामिल होकर समाज के विकास में भागीदार बनते हैं. इस अवसर पर पादरी हेरमन समद,पादरी सिप्रियन जडिया पेरिश सचिव सुधीर लुगुन, पास्टोरेट सचिव जुनुल लुगुन, कांडीदत विकास कडुलना, किरूम सुरीन, सुरसेन जोजो, मोजेश बागे, नितिर सुरीन, नमजन लोमगा, जोसेफ लुगुन, बंसत कोगाडी, उपसचिव सुशील लुगुन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version