बानो. बानो व लचरागढ़ में खजूर पर्व मनाया गया. मौके पर विभिन्न गिरजा घरों में विशेष मिस्सा पूजा की गयी. पुरोहित ने खजूर की डाली को आशीष दिया. बानो कैथोलिक चर्च जीतूटोली में फादर अजीत पॉल केरकेट्टा ने मिस्सा बलिदान संपन्न कराया. फादर अरविंद खाखा व फादर जोसेफ टेटे ने उनका सहयोग किया. सिस्टर पुष्पा, सिस्टर इलिजबेथ, सर प्रदीप व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लिया. बानो के बांकी में फादर अलक्जेंडर कुल्लू ने मिस्सा बलिदान चढ़ाया. बोकामार में विमल जोजो व गिरदा चर्च में फादर भितुस ने मिस्सा बलिदान चढ़ाया. लोगों को प्रभु यीशु के जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही गयी. इसके अलावा लचरागढ में फादर राजेश, फादर अलबिनुस, फादर क्लेमेंट, ब्रदर विनोद, ब्रदर बेंजामीन, ब्रदर आरोग्यम, सिस्टर सुषमा व सिस्टर रेशमा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें