ठेठईटांगर. कोनमेजरा पंचायत की एक युवती ऑनलाइन सामान खरीदने के चक्कर में 6010 रुपये की ठगी की शिकार हो गयी. कोनमेजरा क्षेत्र की एक युवती नाम नहीं छापने पर बतायी कि सलीम मोबाइल, अंबिकापुर के नाम से मोबाइल नंबर 7970993925 से कॉल आया. एक स्कीम के तहत कम पैसों में एक आइफोन, लैपटॉप, दो स्मार्ट वाच, दो स्कूल बैग देने की बात कह कर युवती से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 900 रुपए भेजने की बात कही. युवती ने 900 रुपये ऑनलाइन भेज दिया. इसके बाद पुन: झांसे में लेकर 950, 1700, 1400 को मिला कर कुल 6010 भेज दिया. इसके बाद भी युवती को सामान देने कोई नहीं आया, तब युवती ने मोबाइल नंबर 7056531463 से फोन किया. तब तक युवती के खाते में जमा पैसा खत्म हो गया था. युवती के ठगी का शिकार होने का आभास हो गया. मामले को लेकर युवती व परिजन साइबर सेल व ठेठईटांगर थाना प्रभारी से भी मुलाकात कर कार्रवाई करने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें