जलडेगा. बांसजोर पहाड़टोली के जंगल में बीरमित्रापुर ओड़िशा की रहने वाली मीरा तिर्की नामक एक महिला को पुलिस ने घायल अवस्था में बरामद किया. घायल महिला को बीरमित्रापुर के एक अस्पताल में वार्ड सदस्य जोलेन कंडुलना व चौकीदार के सहयोग से भर्ती कराया गया. घायल महिला की स्थिति को देखते हुए राउरकेला अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला का गर्दन धारदार हथियार से काटी गयी है. जानकारी के अनुसार एक शादीशुदा व्यक्ति जो राजमिस्त्री का काम करता है, उसके साथ ओड़िशा बीरमित्रापुर की रहने वाली मीरा तिर्की दूसरी पत्नी के रूप में रह रही थी. अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होते रहता था, जिसे देख कर गांव में पंचायती बुलायी गयी थी. इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. महिला का राजमिस्त्री पति फरार है. घटना के बाद जिप सदस्य सह कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सामरोम पॉल तोपनो ने अस्पताल जाकर घायल का हाल-चाल जाना. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांचोपरांत घटना की सत्यता का पता चल पायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें