कुरडेग. कुरडेग पुलिस ने यौन शोषण के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी कसडेगा कालोटोली निवासी टिंकू मांझी के खिलाफ एक युवती द्वारा शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बताया गया कि आरोपी व पीड़िता के बीच प्रेम-प्रसंग 2016 से चल रहा था. इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि टिंकू ने कई बार उसका गर्भपात भी करवाया. जब युवती द्वारा शादी का दबाव बनाया गया, तो टिंकू मांझी ने शादी करने से इनकार कर दिया. तब युवती द्वारा थाना में मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें