नीट परीक्षा की तैयारी में जुटा प्रशासन , बैठक कर उपायुक्त ने दिये कई दिशा निर्देश

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा चार मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा के आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By VIKASH NATH | April 30, 2025 11:00 PM
an image

नीट की परीक्षा चार मई को, 75 अभ्यर्थी परीक्षा लेंगे फोटो फाइलछ 30 एसआइएम-7- बैठक में उपस्थित डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी सिमडेगा. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा चार मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा के आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई. परीक्षा केंद्र पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिमडेगा को बनाया गया है. परीक्षा में 75 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा चार मई को अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक होगी. केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हो जाएगा और दोपहर 1.30 बजे के बाद प्रवेश पर रोक लग जायेगी. उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बैठक के दौरान जिले के वरीय अधिकारियों को नीट परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाये रखने पर विशेष बल दिया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी जाये और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जायें. उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था हो और सतत निगरानी के अलावा प्रवेश द्वार पर कड़ी जांच और पहचान पत्र का अनिवार्य रूप से सत्यापन करें. उन्होंने प्रश्न पत्र खोलने एवं सीलबंद करने की प्रक्रिया सहित अन्य सभी गतिविधि की वीडियोग्राफी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिये. परीक्षा केन्द्रों के निर्धारित दायरे में धारा 144 लागू कर भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करने समेत मेडिकल व आपातकालीन सुविधाओं की उपलब्धता तथा परीक्षा की गोपनीयता सुनिश्चित करने की बात कहीं. परीक्षा केंद्र परिसर में ही मोबाइल केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया. कार्य करने वाले कर्मी एवं पदाधिकारियों का मोबाइल स्टॉल में जमा किया जायेगा. किसी भी पदाधिकारी को परीक्षा केंद्र भवन में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों को बिना किसी असुविधा के परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर मिलना चाहिए. इसके लिए आवश्यकतानुसार हेल्प डेस्क की स्थापना और समुचित सूचना बोर्ड लगाये जायें. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जायेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष के अलावा परीक्षा केन्द्रों में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित होंगे. परीक्षा संचालन का कंट्रोल रूम से भी विशेष निगरानी रखी जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी, नोडल पुलिस पदाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी, नियंत्रण कक्ष दण्डाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता वह अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version