सिमडेगा. श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा सिमडेगा में अघोरेश्वर महाविभूति कलश व शिवलिंग स्थापना दिवस का 27वां वार्षिकोत्सव बुधवार को शुरू हुआ. कार्यक्रम के पहले दिन मंदिर में पूजन, आरती, अघोराचार्य महाराज श्री बाबा कीनाराम जी के विग्रह पर पूजन व आरती, महाविभूति कलश व शिवलिंग की पूजा व आरती पूज्य बाबा उत्साही राम जी द्वारा किया गया. पूजा के बाद अष्टयाम कीर्तन का शुभारंभ बाबा उत्साही राम जी द्वारा किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं के साथ सिमडेगा शाखा, रांची शाखा, गुमला शाखा, जमशेदपुर शाखा, घाघरा शाखा के सदस्य शामिल हुए. बता दें कि परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना 21 सितंबर 1961 को मानव कल्याण व आध्यात्मिक चेतना जागृत करने के लिए किया गया था. शाखा द्वारा गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी के तहत मिट्टी के बर्तन व दाना वितरण, नेत्र परीक्षण, लेंस चश्मा वितरण, दंत चिकित्सा एवं परामर्श आदि कार्य कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें