सिमडेगा. बानो रेलवे स्टेशन में छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिल कर बच्चों की ट्रैफिकिंग को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. ट्रैफिकिंग गिरोह अक्सर बच्चों को दूसरे राज्य ले जाने के लिए रेल मार्ग का उपयोग करते हैं, इसलिए इस अभियान का फोकस यात्रियों, रेल कर्मियों, विक्रेताओं, दुकानदारों और कुलियों को बाल तस्करी के संकेतों की पहचान करने और संदिग्ध मामलों की सुरक्षित रूप से रिपोर्ट करने की जानकारी दी गयी. छोटानागपुर कल्याण निकेतन के प्रतिनिधि मनोज सिन्हा ने कहा कि अगर बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकनी है, तो कानूनी कार्रवाई जरूरी है. बाल दुर्व्यापारियों को शीघ्र और सख्त सजा मिलेगी, तभी हम उनमें कानून का भय पैदा होगा. यह भय ट्रैफिकिंग की रोकथाम के लिए सबसे असरदार उपाय साबित होगा. रोकथाम अभियान की सफलता के लिए जिले में मजबूत प्रशासनिक समन्वय और समयबद्ध कानूनी कार्रवाई आवश्यक है.
संबंधित खबर
और खबरें