ठेठईटांगर. ठेठईटांगर स्थित शिव मंदिर में चैत्र एकादशी के मौके पर आयोजित 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन का समापन बुधवार को हवन, आरती व महाप्रसाद वितरण के साथ किया गया. अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मंगलवार को किया गया था. अखंड हरिकीर्तन के दौरान पोनियां कीर्तन मंडली में शामिल मिरदंग वादक 10 वर्षीय सिद्धांत प्रधान ने कीर्तन के दौरान मिरदंग बजा कर सभी का मन मोह लिया. कीर्तन मंडली के सदस्य हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण ,हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे की धुन पर ढोलक झाल मंजीरा व मिरदंग बजा कर कीर्तन कर रहे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरोहित सूर्यकांत झा, यजमान परमानंद दास, ओम दास, गोविंद दास, नरेंद्र बड़ाइक, विजय ठाकुर, अनिल कुमार गुप्ता, मिथिलेश पांडेय, प्रसन्न कुमार सिन्हा, पप्पू साह, राजेंद्र बड़ाइक, पवन केशरी, मुकेश केशरी, रामायण पांडेय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रवि साहू, हिमालय दास, अक्षत ठाकुर, राहुल दास, आकाश दास, ऋतिक दास, सोनू बड़ाइक, पिंटू सिंह, मनोज कुमार सिंह, नागेंद्र साहू, गौतम यादव, कृष कुमार, धनंजय ठाकुर, आदित्य प्रसाद, राजू सिंह, रिटू सिन्हा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें