सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड के लसिया निवासी 19 वर्षीय अकरम अहमद का स्टेट पावर लिफ्टिंग में नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. उसकी उपलब्धि पर कोलेबिरा विधायक अकरम के घर पहुंच कर बुके देकर व माला पहना कर बधाई दी. विधायक ने कहा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं. बच्चे इसका लाभ लें. बालक व बालिकाओं के लिए सभी स्तरों पर योजनाएं तैयार की जायेंगी. कहा कि गांव से निकाल कर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना सिमडेगा ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है. विदित हो कि रांची में आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कोलेबिरा कसरत क्लब के पांच प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. इसमें अकरम अहमद ने 93 केजी सब जूनियर कैटेगरी के तीन इवेंट में टोटल 562.5 केजी वजन उठा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. अकरम अहमद को गोल्ड मेडल जीतने पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता महाराष्ट्र में 23 मई को होगी. अकरम 21 में को यहां से फ्लाइट द्वारा महाराष्ट्र के कोल्हापुर के लिए रवाना होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें