
जलडेगा. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को समाज को नशामुक्त बनाने के लिए कोनमेरला में जागरूकता अभियान चलाया गया. महिला समूह की महिलाओं के साथ बैठक कर पुलिस ने नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को संदेश दिया कि शराब समाज व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि नशा सेवन करने से सेहत खराब होता ही है, साथ ही आपसी भाईचारा तक खत्म हो जाता है. युवा वर्ग नशे में किसी कारणवश फंस जाते हैं. सामुदायिक पुलिसिंग के जयकांत कुमार ने कहा कि नशामुक्ति की स्थापना के लिए हम सभी को मिल कर कदम उठाने होंगे, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होगा. मौके पर उपस्थित लोगों से नशीली चीजों से दूर रहते हुए अपने घर से ही नशामुक्ति अभियान की शुरुआत करें. बैठक में साइबर क्राइम, बाल विवाह, मानव तस्करी, सर्पदंश होने पर झाड़-फूंक कराने के बजाय अस्पताल जाकर इलाज कराने कराने के लिए लोगों को जागरूक किया.
आरोपी महिला गिरफ्तार, जेल
सिमडेगा. अलबर्ट केरकेट्टा केरेया कुढपानी निवासी के बयान पर एएचटीयू थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें कहा गया कि पीड़िता बेटी संजीता केरकेट्टा को गांव की ही महिला विनिता केरकेट्टा द्वारा दिल्ली ले जाकर बेच दिया गया. पुलिस ने अनुसंधान करते हुए आरोपी विनिता केरकेट्टा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इधर पीड़िता की बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है