बानो. प्रखंड को नशामुक्त प्रखंड बनाने को लेकर थाना प्रभारी सोनू कुमार के निर्देश पर एएसआइ अशोक कुमार राम के नेतृत्व में ग्राम जलडेगा में नशामुक्ति आभियान चलाया गया. इस दौरान नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान ग्रामीण हाथों में पोस्टर लिए हड़िया दारु बेचना बंद करो, जन जन का नारा है नशा मुक्ति अभियान, बच्चों को स्कूल भेजो, लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर एएसआइ अशोक कुमार राम ने ग्रामीणों व बच्चों को नशे की विकृतियों के बारे में बताया. कहा कि नशापान सेहत के लिए काफी हानिकारक है. नशापान से दूर रहें और जीवन से नाता जोड़ें. नशापान से आये दिन लड़ाई झगड़े व अशांति की स्थिति उत्पन्न होती है. गुटखा तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है. उन्होंने नशीली दवा और उनके प्रयोग से होने वाली हानि के बारे में भी विस्तार से बताया.
संबंधित खबर
और खबरें