
ठेठईटांगर. थाना क्षेत्र के लतापानी बसाराइकोचा जंगल में अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गयी. थाना क्षेत्र के लतापानी के ग्रामीणों ने मवेशी चराने के लिए बसाराइकोचा जंगल गये थे. इस दौरान झाड़ी से दुर्गंध आने पर लोग ने खोजबीन की. तब ढाड़ी में एक शव पड़ा देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने थाना को सूचना दी.एसडीपीओ बैजू उरांव, थाना प्रभारी रमेश कुमार झा, पुलिस पदाधिकारी नागेश्वर सिंह, किशोर कुजूर, सुजीत कुमार, मनीष कुमार, देवीदास मुर्मू पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया.
सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर
कोलेबिरा. कोलेबिरा-बरवाडीह रोड स्थित नवनिर्मित डिग्री कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. दोनों घायलों को कोलेबिरा पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के जूरकेला ग्राम निवासी 22 वर्षीय अनूप टेटे व 21 वर्षीय लालू टेटे बाइक से बरवाडीह की ओर जा रहे थे. इस दौरान डिग्री कॉलेज के पास अनियंत्रित बिगड़ने के कारण वे लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है