सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण व प्रदूषण मुक्त करने एवं शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से संबंधित बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सघन रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलते हुए बस स्टैंड के पास व सड़क किनारे से ठेले और अस्थायी दुकानों को हटवाने का निर्देश दिया गया. जो दुकानदार व ठेला संचालक अपनी दुकान व ठेला नहीं हटाते हैं, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. निर्धारित वेंडिंग जोन में ठेला व दुकान न लगाने पर पांच हजार तक का जुर्माना वसूलने की बात कही. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लगातार चलाते रहने के लिए नगर परिषद व पुलिस विभाग को समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही. साथ ही जहां-तहां वाहन पार्क करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. बैठक में शहरी क्षेत्र में अवस्थित जलस्रोतों के संरक्षण के संबंध में आवश्यक चर्चा की गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर परिषद प्रशासक पदाधिकारी, डीएसपी, थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, सिटी मैनेजर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें