By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2025 10:00 PM
सिमडेगा. नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, मार्केट कांप्लेक्स के अलावा अन्य इलाकों में नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड परिसर से गुमटी को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. इस प्रकार महावीर चौक में लगे ठेले को वहां से हटाया गया. मार्केट कांप्लेक्स परिसर में भी लगी दुकानों को हटाया गया. साप्ताहिक बाजार का दिन होने के कारण अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण हटाओ अभियान में मुख्य रूप से नगर परिषद के अधिकारी, कर्मियों के अलावा अंचल अधिकारी समेत पुलिस जवान मौजूद थे.
जनता दरबार लगा उपायुक्त ने सुनीं समस्याएं
सिमडेगा. जनता की समस्याओं के समाधान व त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने जनता दरबार लगाया. इसमें जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी व आश्वस्त किया कि संज्ञान में आयी सभी शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा. उपायुक्त के जनता दरबार में जमीन विवाद, जलमीनार ठीक करने, भूमि सीमांकन करने, अवैध भूमि कब्जा को छुड़वाने, पंजी टू सुधार करने आदि से संबंधित मामले आये. उपायुक्त ने मिलने आये सभी आमजनों की समस्याओं से जुड़े आवेदनों का अवलोकन कर जल्द से जल्द मामले का निष्पादन करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .