बानो. प्रखंड के सौबेड़ा स्थित आरसी चर्च को नयी पल्ली का दर्जा दिया गया. इस अवसर समारोह आयोजित कर पल्ली बनने की विधिवत घोषणा की गयी. इस मौके पर मुख्य अनुष्ठाता के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा की अगुवाई में सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये गये. बिशप बरवा ने अपने संदेश में कहा कि आप ख्रीस्त के प्रेम में सदा बने रहें. परमेश्वर सर्व शक्तिमान है. हमें प्रभु यीशु की स्तुति नित्य दिन करना चाहिए तथा अपने धर्म के प्रति आस्था रखना चाहिए.कहा कि प्रभु के वचनों को अपने जीवन में उतारें और उनके अनुरूप कार्य करें. इस अवसर पर बिशप के सचिव फादर पीटर मिंज, चांसलर फादर फबियन डुंगडुंग, लचरागड़ भिकारिएट के डीन फादर राजेश केरकेट्टा, फादर थोमस सोंरेग, फादर अगुस्टीन डुंगडुंग, फादर भितुस केरकेट्टा, फादर एलेक्सजेंडर कुल्लू, फादर हेनरी, फादर अलेक्सजेंडर टेटे, फादर एडमोन बाड़ा, फादर विजय, फादर रोशन, फादर राजेन, पल्ली पुरोहित फादर बिमल जोजो, विधायक प्रतिनिधि अनिल लुगुन, जिला परिषद सदस्य बिराजो कन्डुलना, बानो प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग, ब्रदर, सिस्टर सहित सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें