सिमडेगा. बुधराटोली चर्च परिसर में पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण समारोह हुआ. मौके पर बुधराटोली चर्च परिसर में पूरे विधि-विधान से 21 युवक-युवतियों ने पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया, जिसमें पांच युवक व 15 युवतियां शामिल हैं. मौके पर पादरी नीरल बाबा, सुरसेन केरकेट्टा, सुभाष लुगून के अलावा सभी मंडली के प्रचारक उपस्थित थे. पादरी नीरल बाबा ने अपने संबोधन में पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार करनेवाले युवक युवतियों को प्रभु के संदेश सुनायें. संस्कार ग्रहण करने के बाद उन पर प्रभु की कृपा बरसेगी. वे अपने जीवन में प्रभु के वचनों को आत्मसात करें. इससे उनका जीवन धन्य व सुखमय होगा.
संबंधित खबर
और खबरें