
सिमडेगा. जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता व कांग्रेस वर्किंग समिति की बैठक हुई. बैठक में स्थायी आमंत्रित सदस्य सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी डॉ के राजू, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, ग्रामीण विकास दीपिका पांडेय, सिमडेगा जिला संगठन प्रभारी सह विधायक भूषण बड़ा, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू उपस्थित थे. उनकी उपस्थिति में संगठन सृजन 2025 कार्यक्रम की समीक्षा बैठक परिसदन भवन में हुई. बैठक डॉ के राजू ने 10 प्रखंडों के अध्यक्ष एवं प्रखंड पर्यवेक्षक , सभी 18 मंडल अध्यक्षों से संगठट के विसय में विस्तृत जानकारी ली. जिलाध्यक्ष को निर्देशित किया कि सभी मंडल, प्रखंड समिति सदस्य को तत्काल नियुक्ति पत्र जारी करें. साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व पर्यवेक्षक एक-एक पंचायतों में जा कर रात्रि विश्राम के साथ ग्रामीण कांग्रेस कमेटी का निर्माण के साथ ग्रामीण अध्यक्ष व समिति सदस्यों के घर में जा कर कांग्रेसी झंडा को लगाने का कार्य करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन सृजन कार्य में सभी वर्गों का खास ख्याल रखें. 50 प्रतिशत एससी एसटी, युवा व महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें. सिमडेगा जिला संगठन प्रभारी सह विधायक भूषण बाड़ा ने सभी प्रखंड अध्य्क्ष, मंडल अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि संगठन में कहीं भी किसी भी तरह की दिक्कत हो, तो उनसे संपर्क करें. कहा कि जिस तरह से अभी आप लोग कार्य कर रहे हैं इसका लाभ हम सबको आने वाले नगर निकाय चुनावों में देखने को मिलेगा. कहा कि सभी कार्यकर्ता कांग्रेस के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें.बैठक को मंत्री दीपिका पांडेय, पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू एवं जिला पर्यवेक्षक रमा खलखो ने भी संबोधित किया. बैठक में जॉनसन मिंज, सामरोम पॉल टोपनो, कृष्णा नाग एजाज अहमद,नॉमिता बा, पुष्पा कुल्लू, रणधीर रंजन, मो तनवीर आलम, अरविंद लुगुन बिपिन पंकज मिंज, सुशील जड़िया, सुलभ नेल्सन डांग, अख्तर खान, अजित लकड़ा, बर्थलोमो तिर्की, बर्थलोमो तिर्की, सुनील सुरीन, अमर टोपनो, अनिल डांग, जयवंत बेग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है