कोलेबिरा. कोलेबिरा कसरत क्लब के लड़कों ने प्रखंड का मान बढ़ाया है. रांची में आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कोलेबिरा कसरत क्लब के पांच प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें अरकम अहमद ने 93 केजी सब जूनियर कैटेगरी के तीन इवेंट में टोटल 562.5 केजी वजन उठा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया. समीर केरकेट्टा ने सब जूनियर 83 केजी कैटेगरी में तीन इवेंट में 517.5 केजी उठा कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. सूरज केरकेट्टा ने सब जूनियर 105 केजी कैटेगरी में 472.5 केजी उठा कर सिल्वर मेडल जीता. प्रभाकर कुमार ने जूनियर 83 केजी कैटेगरी में 537.5 केजी उठा कर सिल्वर मेडल जीता. अरकम अहमद का गोल्ड मेडल जीतने के कारण राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. राष्ट्रीय प्रतियोगिता महाराष्ट्र में मई माह में होगी. कसरत क्लब के संचालक राहुल साहू ने कहा कि यहां के लड़के काफी मेहनत कर रहे हैं, जिससे उन्हें सफलता मिली.
संबंधित खबर
और खबरें