सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड के अघरमा मवि में आयोजित बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. मुख्य अतिथि विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. प्रतियोगिता में लचरागढ़, बरवाडीह, गांगुटोली, तुरबुंगा, अघरमा, कोनबीर, रायकेरा, रामपुर, केमताटोली की टीमें भाग ले रही हैं. विधायक ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है. खेल के माध्यम से आप अपना भविष्य बना सकते हैं. खेल हमें अनुशासन, धैर्य, साहस व नेतृत्व सिखाता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार खेल को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है और खेल के विकास के लिए कई योजनाएं ला रही हैं. कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर एरिक गुड़िया, जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकडा, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव जमीर अहमद, जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष जमीर हसन, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाडी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, फादर अजित सोरेंग, सिस्टर सुषमा मिंज, शिक्षक राहुल केरकेट्टा, शिक्षिका मंजुला केरकेट्टा, पंचायत अध्यक्ष सुमन गुड़िया, विल्सन केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें