By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2025 10:01 PM
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के श्याम पथ निवासी आशा गोयल की हत्या 14 मई को कर दी गयी थी. घटना में पुलिस ने गहन अनुसंधान करते हुए आशा गोयल की हत्या के आरोप में उसके ही भतीजा शान गोयल को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. आशा गोयल अपने घर में अकेले रहती थी. इस क्रम में 14 मई को उसकी गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. घटना के उद्भेदन के लिए खोजी कुत्ता भी बुलाया गया था. किंतु उससे मदद नहीं मिली. इसके बाद पुलिस लगातार अनुसंधान में जुटी रही. गहन अनुसंधान के बाद मृतका के भतीजा शान गोयल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
कुरडेग. कुरडेग थाना के कालोमुंडा बरटोली में 24 वर्षीय युवक ने पेड़ में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृत युवक की पहचान कालोमुंडा बरटोली बजरंग साय के पुत्र नरेंद्र साय रूप में हुई. जानकारी के अनुसार युवक मंगलवार को दिन के लगभग तीन बजे घर से निकला था. वह अक्सर अपनी मां से पैसे को लेकर विवाद खड़ा करता था. मंगलवार को भी पैसे मांगने को लेकर उसकी मां से विवाद हुआ था. बुधवार सुबह चरवाहों की नजर नदी किनारे सखुआ पेड़ पर लटके शव पर पड़ी. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी. परिजनों की सूचना पर कुरडेग थाना के एसआइ सुधीर कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव अपने कब्जे में करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .