बोलबा. उपायुक्त कंचन सिंह पर्यटक स्थल दनगदी पहुंची. मौके पर जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाइक व मालसाड़ा मुखिया विनोद बड़ाइक ने उपायुक्त को पुष्प गुच्छ देकर शिष्टाचार मुलाकात करते हुए समस्याओं से अवगत कराया. बोलबा, अलिंगुड़, कुंदुरमुंडा होते हुए टकबहाल तक 16.5 किमी सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की. बताया गया कि उक्त पथ काफी जर्जर है. उपायुक्त ने सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया. मौके पर पर्यटन स्थल दनगदी की साफ-सफाई व विकास पर ध्यान देने की भी बात ग्रामीणों के अलावा समिति के लोगों ने की. मौके पर बोलबा बीडीओ सुषमा आनंद, अंचल अधिकारी सुधांशु पाठक, थाना प्रभारी मुर्मू, डॉ देवतोष भुटिया, प्रखंड, अंचल, थाना, वन विभाग के कर्मी, हीरालाल प्रधान, किशोर कुमार सिंह, परमानंद बड़ाइक, रमेश दास मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें