रांची/सिमडेगा: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सोमवार को सिमडेगा दौरे के क्रम में मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से मिले रुपयों से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि धीरज साहू के घर से जो करोड़ों रुपये मिले हैं. इस मामले में जांच कर रही एजेंसियों ने कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा है कि उनका पारिवारिक पैसा है. चूंकि धीरज साहू कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं और उनके घर से करोड़ों रुपये बरामद किये गये हैं, इसलिए पार्टी ने उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा है.
संबंधित खबर
और खबरें