साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्कता जरूरी : थाना प्रभारी

एसएस उवि में साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2025 9:46 PM
an image

बानो. प्रखंड के एसएस उवि में प्रभात खबर की तरफ से साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बानो थाना प्रभारी सोनू कुमार और विद्यालय के प्राचार्य आनंद कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया तथा ऑनलाइन ठगी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है. कहा कि किसी को भी अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, एटीएम नंबर, ओटीपी, बैंक खाता नंबर साझा न करें. ऐसी स्थिति आने पर तत्काल थाना को सूचित करें. आसपास के लोगों को भी साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करें. अज्ञात लिंक व वेबसाइट पर क्लिक न करें. कहा कि सोशल मीडिया पर साझा की गयी सभी जानकारी सही नहीं होती है. इसलिए बिना पुष्टि के फेक लिंक आदि को क्लिक न करें. उन्होंने डिजिटल अरेस्ट के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारी बन कर लोग वीडियो कॉल के माध्यम से डराने धमकाने का प्रयास करते हैं. इन सब से बिल्कुल न डरें और ऐसे कॉल को रिसीव न करें. प्राचार्य आनंद कुमार ने साइबर क्राइम के बारे में कहा कि सुरक्षा आपके हाथ में है. साइबर अपराधी अब केवल ओटीपी ही नहीं, बल्कि लिंक, वॉयस सैंपल व फोटो तक का उपयोग कर धोखाधड़ी कर रहे हैं. ऐसा मामला आने पर थाना में सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें. संदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान में मोबाइल सभी लोग उपयोग करते हैं. ध्यान रहे कि मोबाइल का उपयोग कहीं आपके और आपके परिवार के लिए हानिकारक साबित न हो. इसलिए बच्चों से अपील है कि किसी भी अज्ञात कॉल मैसेज का जवाब न दें. कहा कि खुद भी सतर्क रहें और अपने परिवार गांव वालों को भी सतर्क करें. संचालन संचालन प्रभात खबर प्रतिनिधि धर्मवीर सिंह ने किया. मौके पर फबियन कुल्लू, संजय कुमार टोप्पो, संदीप केशरी, भीखराम उरांव, संदीप कुमार सिंह, मुकेश साहू, अंजन किंकर, लिदिया ग्रेस साहू, प्रतिमा केरकेट्टा, नितिरन गुड़िया, अनु एंजेलिन एक्का, संध्या डुंगडुंग, पूजा कुमारी, स्नेहा साहू, प्रतिमा कुमारी, जैनेंद्र प्रसाद, गौतम मांझी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version