सिमडेगा. श्रीरामरेखा धाम में पूज्य ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा जयराम प्रपन्नाचार्य जी महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान अधिवास पूजन के साथ शुरू हुआ. शनिवार की सुबह आठ बजे से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन व नाम जप शुरू किया गया, जिसमें सरखूटोली, कुलुकेरा, गरया, किनबीरा, बगबोथा आदि कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. दिनभर श्रद्धालुओं का धाम में आगमन होता रहा. भक्तों ने मंदिर में स्थापित विग्रहों के साथ-साथ बाबा की समाधि के दर्शन किये. बाबा की समाधि व मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है. इस अवसर पर धाम के महंत बाबा अखंड दास जी महाराज से भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया. देशभर से कई संत इस पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए श्रीरामरेखा धाम पहुंचे हैं. आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शाखा समितियों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हैं. 20 जुलाई को सुबह आठ बजे अखंड हरिकीर्तन का समापन होगा. इसके बाद हवन-पूजन और भंडारा का आयोजन किया गया है. श्रीरामरेखा धाम विकास समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पुण्य अवसर पर भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करें एवं संतों का आशीर्वाद प्राप्त करें. कार्यक्रम को सफल बनाने मेंम समिति के सभी सदस्य तन-मन से जुटे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें