सिमडेगा. बोलबा प्रखंड के पाकरबहार स्थित एसएस प्लस टू उवि में मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य इंदु तिग्गा ने किया. इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी प्राचार्य इंदु तिग्गा व सहायक शिक्षक उपेंद्र सिंह ने देशभक्ति, शौर्य और बलिदान के महत्व पर पर प्रकाश डाला. उन्होंने करगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों के साहस व बलिदान को स्मरण करते हुए युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता हुई, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रतियोगिता में बिंदिया कुमारी ने प्रथम स्थान, सानिला डुंगडुंग ने द्वितीय स्थान व रवींद्र तिर्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद शहीदों की स्मृति में विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया गया. इसके बाद करगिल विजय रैली निकाली गयी. संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रेशमा कुमारी ने किया. कार्यक्रम में इरका आभा एक्का, बिली माला लकड़ा, ऑलिव लकड़ा, प्रियंका कुमारी, अभिषेक कुमार, अरुण प्रसाद, नीलू रश्मि समद, मनीषा मांझी, सुदीप्ता एक्का, सीपी राय आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें