बानो. बानो रेलवे स्टेशन परिसर में सीढ़ी से उतरने के क्रम में गिर कर एक यात्री की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. सीढ़ी से गिरने के बाद रेलवे पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था.जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी विलासी तोपनो ने बताया की वह अपने पति निरल तोपनो और अपने दो बच्चों के साथ संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस से संबलपुर स्टेशन से बानो आ रहे थे. अपराह्न 4.15 बजे पूरे परिवार के साथ बानो रेलवे स्टेशन पहुंचे. ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म संख्या तीन पर बने सीढ़ी पर चढ़कर उतारने के क्रम में मेरे पति 55 वर्षीय नीरल तोपनो सीढ़ी से गिरकर बेहोश हो गये.आनन फानन में जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत्यु के उपरांत बानो अस्पताल में पांच घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मृतक की पत्नी बिलासी रेलवे प्रशासन से उनके पति का शव को पोस्टमार्टम करा कर अपने घर संबलपुर तक पहुंचाने का आग्रह कर रही थी. वहीं रेलवे प्रशासन नियम के तहत शव को रांची रिम्स लेकर जायेंगे, फिर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजन को सौंप देंगे. इधर थाना प्रभारी सोनू कुमार भी मौके पर पहुंचे. मंगलवार को मृतक के शव जीआरपी पुलिस रांची ले गयी.
संबंधित खबर
और खबरें