By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2025 11:05 PM
ठेठईटांगर. हाइवा व जेसीबी से तीन बैट्री व 70 लीटर डीजल की चोरी का मामला सामने आया है. भट्टीटोली निवासी हाजी मुमताज आलम का एनएच मुख्य पथ मस्जिद के सामने जेसीबी खड़ी थी. वहीं भट्टीटोली निवासी मो क्यूम का हाइवा भी खड़ा था. बुधवार की रात में अज्ञात चोरो द्वारा जेसीबी से बैट्री चोरी कर की गयी. जिसकी कीमत लगभग 17 हजार रुपये बतायी जा रही है. जबकि मो क्यूम के हाइवा में लगे दो बैट्री की चोरी की गयी, जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपये बताया गया. वाहन से लगभग 70 लीटर डीजल की चोरी की गयी, जिसकी कीमत लगभग सात हजार रुपये है. इस मामले को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
ऑनलाइन रशीद नहीं कटने से परेशानी
ठेठईटांगर. झारभूमि पोर्टल में ऑनलाइन लगान जमा करने के लिए पिछले तीन महीनों रशीद नहीं कटने से लोग परेशान हैं. राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग के झारभूमि पोर्टल में खतियान, पंजी टू व अन्य काम पोर्टल के द्वारा किया जा रहा है, लेकिन ऑलाइन रशीद पिछले तीन माह से नहीं कट रही है.
पांच विद्यार्थी चयन परीक्षा में सफल
सिमडेगा. सिमडेगा थाना के समीप स्थित सुबोध क्लासेस के विद्यार्थियों ने झारखंड पॉलिटेक्निक चयन परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. संस्थान के पांच विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम के लिए अपना जगह सुनिश्चित कर लिया है, जहां उन्हें नि:शुल्क इंजीनियरिंग की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी. इसमें प्रमुख रूप से प्रज्ञा कुमारी और नंदनी कुमारी का चयन गवर्नमेंट वुमेंस पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर में सिविल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के लिए हुआ है. संस्थान के संचालक संतोष प्रधान ने बताया कि सिमडेगा के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .