इलाज के अभाव में 10 सालों से खाट पर पड़ा है पंकज लकड़ा

इलाज के अभाव में 10 सालों से खाट पर पड़ा है पंकज लकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2025 10:35 PM
an image

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड के अंवराबहार बड़काटोली निवासी 25 वर्षीय पंकज लकड़ा इलाज के अभाव में बीते 10 सालों से खाट पर पड़ा है. उसे कोई सरकारी लाभ अब तक नहीं मिला है. इलाज में परिजन लाखों रुपये खर्च कर चुके हैं. उसके पिता रंथू लकड़ा ने बताया कि बेटा पंकज लकड़ा अब 25 वर्ष का हो गया है. सलगापोछ मिशन स्कूल में पढ़ता था तब अचानक उसके पैर में दर्द होने की शुरुआत हुई. वर्ष 2014 के आसपास आठवीं कक्षा में पढ़ यहा था, तभी दर्द के कारण चलने-फिरने में असमर्थ हो गया और पढ़ाई छूट गयी. उसका इलाज राउरकेला के वेसेज पटेल अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में खेत आदि बेच कर कराया गया. इसमें लगभग तीन-चार लाख तक खर्च हो चुके हैं, लेकिन बीमारी नहीं ठीक हुई. लगभग 10 वर्ष से खाट पर सोया रहता है. शौचालय व नहाने के लिए उसे सहारा देकर उठाया जाता है. रंथू लकड़ा ने बताया कि अभी तक कोई सरकारी लाभ नहीं मिला है, जिससे उसका समुचित इलाज नहीं करा पा रहे हैं. रंथू लकड़ा ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि बेटे के इलाज के लिए सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version