बिना झिझक प्रशासन के समक्ष रखें अपनी समस्याएं : डीसी

जनता दरबार लगा कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2025 9:36 PM
an image

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. उपायुक्त ने प्रत्येक व्यक्ति की बात गंभीरता से सुन संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को शीघ्र समाधान के लिए निर्देश दिया. जनता दरबार में खराब बिजली ट्रांसफाॅर्मर को बदलने, रोजगार उपलब्ध कराने, जर्जर आवास को मरम्मत करने समेत अन्य विषयों से संबंधित समस्याएं सामने आयीं. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्याओं का समाधान पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ करें, ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य है जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना, जिससे जमीनी स्तर की समस्याएं सामने आ सकें और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित हो. उपायुक्त ने जनता से कहा कि वह बिना किसी झिझक के अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखें.

जनजातीय भाषा की उपेक्षा स्वीकार नहीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version