मंदिर की पहली वर्षगांठ पर धार्मिक अनुष्ठान शुरू

मंदिर की पहली वर्षगांठ पर धार्मिक अनुष्ठान शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2025 9:27 PM
feature

सिमडेगा. केलाघाघ शिव मंदिर परिसर में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सोमवार को शुरू हुआ. केलाघाघ शिव मंदिर परिसर में शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार निवासी रामपति साहू द्वारा संतोषी माता और शीतला माता का मंदिर का निर्माण एक वर्ष पूर्व किया गया था. माता संतोषी और माता शीतला मंदिर की पहली वर्षगांठ पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन सुबह नौ बजे से पुरोहित कल्याण मिश्र और यजमान सुनील साहू द्वारा धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की गयी. विधि-विधान से पूजा करते हुए संतोषी माता शीतला माता और भगवान शिव समेत सभी देवी-देवताओं का श्रृंगार किया गया. इसके बाद 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. अखंड हरिकीर्तन में ग्रामीण इलाकों से लगभग कई कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को अखंड हरिकीर्तन की पूर्णाहुति के बाद धार्मिक अनुष्ठान हवन पूजन किया जायेगा. हवन व पूजा के बाद भंडारा लगाया जायेगा.

जीइएल चर्च में ऑटोनोमस दिवस मनाया गया

जलडेगा. प्रखंड के बाड़ीबिरिंगा स्थित जीइएल चर्च में ऑटोनोमस दिवस मनाया गया. मौके पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. बाड़ीबिरिंगा मंडली के चेयरमेन प्रचारक सिंहासन लकड़ा ने संपन्न कराया. प्रचारक सिंहासन लकड़ा द्वारा ऑटोनोमस पर्व की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बिस्किट रेस, बाइबल रेस, साक्षी वाणी गीत, दुरंग पुथी गीत, घड़ा फोड़, सुई धागा रेस, मुर्गा लड़ाई, चमच गाटा रेस, कुर्सी रेस, मेढ़क दौड़, कलीसिया इतिहास व बाइबल से संबंधित प्रश्नोत्तर आदि प्रतियोगिताएं हुईं. सभी प्रतियोगिता के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मंडली ने पुरस्कृत किया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव जुनाथन हेमरोम ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडली चेयरमेन प्रचारक सिंहासन लकड़ा, मुकुट कंडुलना, विजय लुगुन, किरण होरो, यीशु कीरिंग बरला, जिदान डांग, समसोन होबो, अब्राहम तोपनो, असेयन लुगून, पंच गण, चौकीदार संजय लुगून, महिला समिति सभापति दुतामी कंडुलना, सुड़ालेन कंडुलना, ग्लोरिया कंडुलना व युवा संघ के उत्तम तोपनो की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version