लाभुकों से समन्वय बना शीघ्र पूरा करायें निर्माण कार्य : डीसी

उपायुक्त ने जलडेगा प्रखंड का दौरा कर किया योजनाओं का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2025 11:07 PM
feature

सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह व उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने जलडेगा प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन, महिला श्रमिकों को रोजगार की उपलब्धता, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मस्टर रोल निर्गत करने तथा योजनाओं के जियो टैगिंग की प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायतों में योजनाओं का सतत संचालन सुनिश्चित हो और महिला मजदूरों को प्राथमिकता दी जाये, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सशक्त हो सके. कहा कि जिन लाभुकों को आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि दी गयी है और 150 दिन से अधिक समय बीतने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ है, वहां नियमित भ्रमण कर लाभुकों से समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करायें. पुरानी व अपूर्ण योजनाओं को भी प्राथमिकता के साथ पूरा कराने पर जोर दिया गया. 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी, जिसमें उपायुक्त ने पारदर्शी व उपयोगी व्यय सुनिश्चित करने की बात कही. बैठक के बाद उपायुक्त ने लोंबोई पंचायत का निरीक्षण किया, जहां मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन व बागवानी योजना की प्रगति का अवलोकन किया. विशेष रूप से नयी बागवानी योजना के अंतर्गत गड्ढा खुदाई कार्य और उसका जियो टैगिंग एवं मास्टर रोल निर्गत करने पर बल दिया. पंचायत अंतर्गत ली गयी योजनाओं के तहत लाभुक समिति को सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने आयुष्मान आरोग्य शिविर का भी निरीक्षण कर लाभुकों को मिल रही सेवाओं की जानकारी ली. उन्होंने कोनमेरला पंचायत में दीदी बगिया योजना का निरीक्षण किया. बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का निरीक्षण कर इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक सुझाव दिये. मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version