सिमडेगा. भाजपा का प्रतिनिधिमंडल नवपदस्थापित उपायुक्त से मिल कर उनका स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी. प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कहा कि सिमडेगा जिले के विकास के लिए प्रशासन का हर कदम पर भारतीय जनता पार्टी का सहयोग रहेगा. जनहित के कार्यों को गति देने में भाजपा का पूरा सहयोग रहेगा. मौके पर भाजपाइयों ने फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रख कहा कि फुटपाथ दुकानदार को अतिक्रमण के नाम पर रोज परेशान किया जा रहा है. उन पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है. इसका स्थायी समाधान निकाला जाये. उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा, अनूप प्रसाद, तुलसी साहू, रवि गुप्ता, नवीन सिंह, नरेंद्र बड़ाइक, संटू गुप्ता, श्रवण सेनापति, नंदिनी दास, पिंकी प्रसाद, सीखा अग्रवाल आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें