सिमडेगा. बानो पंचायत कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय ग्रामसभा मंच के नेतृत्व में ग्रामसभा हुई. इसमें जिला ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष समर्पण सुरीन, सुबरदानी लुगून, सलाहकार अनूप लकड़ा, सीप्रियन समद, अजीत कंडुलना, हीरामानी तोपनो उपस्थित थे. अध्यक्ष समर्पण सुरीन ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 12, अनुच्छेद 13 व अनुच्छेद 244 में ग्राम सभा को प्रशासन व नियंत्रण का अधिकार प्राप्त है. किंतु आज ग्रामसभा की स्थिति दयनीय है. पंचायत व प्रशासनिक अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इसलिए अब जरूरत है खुद को जगाने की. खुद जागरूक होकर गांव को जागरूक करने की आवश्यकता है. प्रखंड ग्राम सभा मंच ठेठईटांगर के अध्यक्ष सीप्रियन समद ने ग्रामसभा अधिकार, पंचायत व ग्रामसभा के बीच में दूरी पर चर्चा की. उन्होंने मानव तस्करी, शिक्षा, व्यापार व सामाजिक विषयों पर चर्चा की. जिला स्तरीय ग्राम सभा मंच के सलाहकार अनूप लकड़ा ने कहा कि हमें अपने अधिकार को समझने की जरूरत है. बैठक में प्रखंडस्तरीय ग्रामसभा मंच का गठन किया गया. इसमें बिलकन बगरैला को अध्यक्ष व मनीष हेमरोम को सचिव बनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें