Simdega: संघर्षपूर्ण जीवन में भी प्रभु यीशु के वचनों को याद करे, धार्मिक अनुष्ठान में बोले विशप विसेंट बरवा

पुण्य गुरुवार के अवसर पर शामटोली महागिरजाघर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान धर्मप्रांत के विशप विसेंट बरवा की उपस्थित में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित विश्वासियों को संबोधित करते हुए सिमडेगा धर्मप्रांत के विशप विंसेंट बरवा ने कहा कि ईश्वर सभी को प्यार करते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2023 8:47 PM
feature

सिमडेगा, रविकांत साहू. पुण्य गुरुवार के अवसर पर शामटोली महागिरजाघर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान धर्मप्रांत के विशप विसेंट बरवा की उपस्थित में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित विश्वासियों को संबोधित करते हुए सिमडेगा धर्मप्रांत के विशप विंसेंट बरवा ने कहा कि ईश्वर सभी को प्यार करते है. हम सब ईश्वर के प्यारे है. यूखारिस्ट प्रभु के प्यार का चिह्न है. बिशप ने यह भी कहा कि अपने शिष्यों और अपने सेवकों के कष्टों को दूर करने के लिए प्रभु यीशु अपने जीवन का बलिदान दिए. प्रभु हमारे जीवन में कभी निराशा नहीं आने देते.

साथ ही उन्होंने कहा कि हम यीशु ख्रीस्त के जीवन को जीते है. हम एक दूसरे में प्रभु यीशु ख्रीस्त के प्यार, सेवा और बलिदान को बांटे. प्रभु ने हमारे सभी पापों को क्षमा किया है. परिवार के बीच क्षमा और प्रेम को स्थापित करें. संघर्षपूर्ण जीवन में भी प्रभु यीशु के वचनों को याद करे. प्रभु के प्यार को अपने जीवन में धारण करें. हमारा जीवन ईश्वर की महिमा का जीवन है. विशप ने यह भी कहा कि प्रभु यीशु के प्यार को कभी नहीं भूले. वे हमारे जीवन को हमेशा संवारने का काम करते है. ईश्वर ने सेवा भाव से अपने शिष्यों के पैर धोए थे. इसी प्रकार हमें भी अपने सहयोगी और पड़ोसियों के पैर धोने चाहिए.

प्रभु की स्तुति सदा हमारे जीवन में रहेगी. हम एक दूसरे को प्रेम करें. हमें हमेशा दूसरों की कष्टों की मुक्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. हम ईश्वर के बताए मार्ग पर चलकर उनके उद्देश्यों को पूरा कर सकते है. महागिरजाघर परिसर में पुण्य गुरुवार के अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान विशप विंसेंट बरवा प्रभु यीशु मसीह की तरह ही अपने 12 शिष्यों के पैर धोये और उन्हें गमछा प्रदान किया. विशप बरवा ने अपने 12 शिष्यों के पैर धोकर उन्हें कहा कि वे अपने परिवार में प्रेम शांति का नमूना बने.

प्रभु यीशु के बताए गए मार्ग पर चलें. कार्यक्रम के अवसर पर पुरोहित फादर इग्नासियूस टेटे, फादर फेड्रीक कुजूर, फादर इमानुएल बरला, फादर पियूष खलखो, फादर फादर यूजिन टोप्पो, फादर किशोर, फादर फुलजेम्स कुल्लू, फादर कोर्नेलियूस, फादर फबियन डुंगडुंग, फादर सुनील सोरीन, फादर जेवियर जोजो, फादर जॉन, फादर एडमोन बाड़ा उपस्थित थे. इस मौके पर कोयल दल की अगुवाई में गीत का संचालन किया गया. इस मौके पर काफी संख्या में सिस्टर एवं विश्वास मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version