भाजपा देश में खुद ही आग लगाकर उलझा रही है

ठेठईटांगर में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम की अध्यक्षा में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई. बैठक में विधायक नमन बिक्सल कोंगड़ी एवं प्रखंड प्रभारी जॉनसन मिंज मुख्य रूप से उपस्थित थे.

By DEEPAK | April 29, 2025 9:56 PM
an image

सिमडेगा. ठेठईटांगर में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम की अध्यक्षा में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई. बैठक में विधायक नमन बिक्सल कोंगड़ी एवं प्रखंड प्रभारी जॉनसन मिंज मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में समिति का पुनर्गठन और संविधान बचाव अभियान के आयोजन पर चर्चा की गयी. बैठक में विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि भाजपा देश में खुद ही आग लगाकर लोगों को उलझाने का काम कर रही है ताकि संविधान को बदलकर देश को पूंजीपतियों का गुलाम बनाया जा सके. हाल में ही वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन कर अम्बानी और अडानी को वक्फ की संपत्ति देने का मार्ग प्रशस्त कर चुकी है. संख्याबल के आधार पर लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास भी करा चुकी है. भाजपा के संसद देश के न्यायपालिका को धमकी देने का कार्य कर रहे हैं. न्यायालय द्वारा इनके मनमुताबिक फैसला दिया जाता है तो उनकी तारीफ किये जाते हैं और उनके इच्छा के विपरीत आदेश आने पर उन्हें धमकी देने का कार्य किया जाता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के आतंकवादी घटनास्थल पर सुरक्षा कर्मी नही थे अगर यह सत्य है तो केंद्र सरकार बताए कि वहां सुरक्षकर्मी क्यों नही थे. उन्होंने संसद निशिकांत दुबे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके शादी की सालगिरह पार्टी मनाने के लिए सरकार पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध करायी और टैक्सपेयर आम लोगों की सुरक्षा को दरकिनार कर दिया गया. जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि न्यायालय का यह अधिकार है कि देश के लिए बने कानून की वह समीक्षा कर सकता है और संविधान के खिलाफ होने पर उसे रद्द भी कर सकता है. विधायक ने कहा कि देश में छात्रों, युवाओं और विभिन्न समुदायों के अधिकारों का हनन हो रहा है. कांग्रेस सशक्त रूप से इसके विरोध में खड़ी है. कांग्रेस पार्टी उनके इरादों को जन सहयोग से पूरा नहीं होने देगी. यह संविधान महात्मा गांधी और भीम राव आंबेडकर जैसे नेताओं के दृष्टिकोण पर आधारित है. कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक इसकी रक्षा की है. बैठक में प्रखंड कमेटी के पुर्नगठन पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सिमडेगा न्यूज़ (Simdega News) , सिमडेगा हिंदी समाचार (Simdega News in Hindi), ताज़ा सिमडेगा समाचार (Latest Simdega Samachar), सिमडेगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Simdega Politics News), सिमडेगा एजुकेशन न्यूज़ (Simdega Education News), सिमडेगा मौसम न्यूज़ (Simdega Weather News) और सिमडेगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version